कोटा सिटी राउंड टेबल 358 की ओर से 5 स्थानों पर शीतल जल और छाछ का वितरण किया गया। अध्यक्ष आदित्य सेठी ने बताया कि निर्जला एकादशी पर भारत विकास परिषद चिकित्सालय, बल्लभ नगर चौराहा, शॉपिंग सेन्टर डिस्पेंसरी, अल्फा नगर और जाल की झोपड़ियां गागोस गांव (बरधा रोड़) पर शीतल जल के साथ ही छाछ का भी वितरण किया गया। कोऑर्डिनेटर महिमा राठी तथा सक्षम माहेश्वरी ने बताया कि जल मन्दिर पर 100 दिन तक जल की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही सुरेंद्र कुमार फाउंडेशन के सहयोग से 100 दिन तक छाछ भी वितरित होगी। इस अवसर पर सचिव उत्सव बाबेल, रजत अग्रवाल, किंशुक जैन, अरिंजय बंसल, उमंग गोयल, प्रांशुल कंजोलिया, वरुण जैन, नमन बंसल समेत कईं लोग उपस्थित रहे।