स्काउट गाइड कौशल विकास शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
सौंदर्य प्रतियोगिता में नंदिनी ने बाजी मारी वहीं मेहंदी में पूजा रही अव्वल
बून्दी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ के तत्वाधान में पेच ग्राउंड स्थित स्काउट गाइड भवन पर संचालित ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत ब्यूटीशियन, मेहंदी, हैंडीक्राफ्ट, चित्रकला और सिलाई प्रशिक्षण कार्यशालाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भारी उत्साह और कठोर प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
प्रतियोगिता प्रभारी रेंजर सिद्धि नामा ने बताया कि शिविर केंद्र पर समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी के नेतृत्व में संभागियों को प्रोत्साहित करने एवं उनमें सृजनात्मक दिशा बोध जागृत करने हेतु विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इसी के साथ विभिन्न कार्यशालाओं में प्रतियोगिताओं के माध्यम से श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु अभिरुचि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के मंच पर अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई।
ब्यूटीशियन प्रशिक्षण कार्यशाला के अंतर्गत सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संभागी प्रशिक्षणार्थियों ने ट्रेनर हेमलता गुरबानी के नेतृत्व में मराठी, बंगाली, गुजराती, राजपूती आदि देश के विभिन्न भागों के महिला पहनावे का प्रस्तुतिकरण देकर राष्ट्रीय एकता की झांकी का प्रदर्शन किया। सौंदर्य प्रतियोगिता में नंदिनी गल्लानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा मधु द्वितीय स्थान पर रहीं। तीज त्यौहार सहित विभिन्न मांगलिक अवसरों पर बनाई जाने वाली सुंदर एवं आकर्षक मेहंदी अंकन प्रतियोगिता का शिविर पर आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में पूजा नायक अव्वल रहीं वहीं रानी वर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। हैंडीक्राफ्ट में अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी निर्माण कला का प्रदर्शन कर चेष्टा सैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया पूर्वी जैन व रोहित सिंह आमेरा द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार ड्राइंग पेंटिंग की प्रतियोगिता में तन्मय सैनी प्रथम व श्रेयांश दीक्षित आर्यन कलवार द्वितीय रहे तथा सिलाई प्रतियोगिता में इशिका वर्मा ने प्रथम तथा तमन्ना श्रृंगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
ये रहे निर्णायक
कौशल विकास शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विविध क्षेत्र से जुड़ी राज्यपाल पुरस्कृत राधिका राठौर, प्राची शर्मा, मीरा पुरस्कार प्राप्तकर्ता माया प्रजापत, टोंक से शिक्षिका आरती तिवारी, आर्टिस्ट कविता राठौर तथा नेहा नामा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रीति पाराशर के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर से करतल ध्वनि के बीच स्कार्फ द्वारा विक्टोरिया शर्मा ने अतिथियों का अभिनंदन किया। संचालक विश्वजीत जोशी ने आभार प्रकट किया।