स्वच्छ भारत मिशन योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतो में करवाए जा रहे कार्यों की प्रगति की शनिवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में ठोस व तरल कचरा प्रबंधन, मॉडल ओडीएफ प्लस, कचरा संग्रहण केन्द्र निर्माण, सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स, विद्यालय शौचालय, आंगनबाडी केन्द्र शौचालय, स्वास्थ्य केन्द्र, आईटी सेन्टर,ग्राम पंचायत भवनो में शौचालय के निर्माण कार्याे की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में संचालित कार्यों को गति प्रदान कर राज्य स्तरीय रैंकिंग सुधार किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ग्राम विकास अधिकारी अवशेष गांवा में ठोस कचरा प्रबंधन के कार्याे का निर्माण पूर्ण करवाकर सभी गांवों को ओडीएफ प्लस की राईजिंग श्रेणी में ओडीएफ प्लस घोषित करवाए।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि मॉडल ओडीएफ प्लस गांवों के करवाए गए भौतिक सत्यापन की रिर्पाेट 2 दिवस में भिजवाई जावे।, कचरा संग्रहण केन्द्र (आरआरसी) जिनकी स्वीकृतियां जारी नहीं हुई है, उन्हें जारी करवाकर निर्माण कार्य शुरू कर शीघ्र पूर्ण किया जावे। ग्रामीण क्षेत्र में सूची अनुसार सदर थानो में सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स के प्रस्ताव तैयार कर 7 दिवस में स्वीकृतिया जारी करवाई जावे। स्वीकृत समस्त सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य अविलम्ब पूर्ण करवाकर भुगतान किया जावे एवं इनका नियमित उपयोग, संचालन एवं रख-रखाव हो।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी गांवों में नियमित डोर टू डोर कचरा संग्रहण हो। साथ ही नियमित रूप से नालियो की साफ-सफाई करवाई जावे। शौचालय निर्माण से शेष रहे विद्यालय, आंगनबाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, आईटी सेन्टर/ ग्राम पंचायत भवनो में जहॉ पर शौचालय निर्माण,मरम्मत एवं पीने के लिए शुद्व पेयजल की उपलब्धता हेतु समस्त की स्वीकृतिया अविलंब जारी कर कार्य शुरू करवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी संस्थागत भवनांे में क्रियाशील शौचालय एवं पीने के लिए शुद्व पेयजल की उपलब्धता के लिए नल कनेक्शन करवाए।
*जल स्वावलंन 2.0 के कार्यों की समीक्षा*
बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन 2.0 के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि हिण्डोली एवं नैनवां क्षेत्र में जल स्वावलंबन के तहत एनीकट व तलाई के कार्यों को गति प्रदान की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि एमपी व एमएलए फंड से संचालित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाया जावे। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि इन कार्यों में प्रगति लाने के लिए प्रत्येक शनिवार समीक्षा भी की जावे। साथ ही वर्ष 2014 से 2018 तथा 2019 से 2023 तक करवाए गए कार्यों तथा शेष रहे कार्यो की सूची उपलब्ध उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीणा, स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक निजामुद्दीन एवं सभी विकास अधिकारी मौजूद रहे।