नमाना कस्बे के हनुमान मंदिर के पास शनिवार को स्वर्गीय देवा गुर्जर के जन्मदिन के अवसर पर शरबत पिलाया गया।
बताया जा रहा है कि स्वर्गीय देवा गुर्जर के अपने चाहने वालों ने नमाना कस्बे में आज उसके जन्मदिन के अवसर पर एक स्टोल लगाकर कस्बे के हनुमान मंदिर के पास राह चलते व अपने ही खर्चे पर पिलाया शरबत।
इस दौरान शंकर लाल गुर्जर, योगेश राठौर, रवि राठौर, गोलू राठौर ,विशाल राठौर, बोराबास सरपंच गोविंद भड़क , दीपू राठौर, प्रदीप राठौर सहित कई युवा मौजूद रहे।