PM Modi Nalanda Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 19 जून को राजगीर अंतर्राष्ट्रीय नालन्दा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार वे नालन्दा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस (परिसर) उद्घाटन समारोह में शिरकत करने को लेकर, पीएम मोदी का आगमन संभावित है।
हालांकि, अब सवाल यह भी उठ रहा है कि शपथग्रहण के 10 दिन बाद ही वह बिहार क्यो आ रहे? इस दौरान नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। क्या इस दौरान बिहार के लिए कोई बड़ा फैसला हो सकता है क्या? यह दौरा के बाद ही पता चलेगा।
पढ़ें पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
इस दौरान वे देश विदेश के स्टूडेंट्स को संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी की राजगीर यात्रा बनारस से शुरू होगी। वे 19 जून को बनारस एयरपोर्ट से साढ़े 08 बजे, गया के लिए उड़ान भरेंगे। जहां गया एयरपोर्ट पर उनका सवा 09 बजे आगमन होगा। इस दौरान गया एयरपोर्ट से ही पुनः 09 बजकर 20 मिनट पर उनका हेलिकाप्टर नालन्दा जिला के लिए उड़ान भरेगा। जहां नालन्दा जिला के राजगीर स्थित अंतर्राष्ट्रीय नालन्दा विश्वविद्यालय परिसर में बने हेलिपैड पर उनका हेलिकाप्टर 9 बजकर 50 मिनट पर लैंड करेगा।
हेलिपैड से वे अपने काफिले के साथ विवि कैंपस के सड़क मार्ग से मुख्य समारोह स्थल सुषमा स्वराज ऑडिटोरियम में 10 बजे पहुंचेंगे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी समारोह के दौरान नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का विधिवत उदघाटन करेंगे। इस दौरान 10 बजे से साढ़े 11बजे तक के बीच आयोजित कुल डेढ़ घंटे के समारोह में, पीएम मोदी शिरकत करेंगे।