कंपनी के पिछले लॉन्च शेड्यूल के आधार पर सैमसंग जनवरी 2025 में जरूरी डिजाइन बदलावों के साथ गैलेक्सी S25 लाइनअप की घोषणा कर सकता है। वेनिला मॉडल में 6.36 इंच का बड़ा डिस्प्ले होने की संभावना है। एक रिपोर्ट ने बताया कि गैलेक्सी S25 में मौजूदा पीढ़ी के गैलेक्सी S24 मॉडल की तरह ही 4000mAh की बैटरी होगी। फीचर्स के मामले में कई अपग्रेड होंगे।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज इसी साल जनवरी महीने में लॉन्च हुई थी। इसमें स्टैन्डर्ड मॉडल, गैलेक्सी S24+ और फ्लैगशिप गैलेक्सी S24 अल्ट्रा शामिल हैं। अब गैलेक्सी S25 सीरीज को लेकर भी खबरें आना शुरू हो चुकी हैं। अब हैंडसेट की बैटरी के बारे में जानकारी ऑनलाइन सामने आई है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 की बैटरी डिटेल

एक रिपोर्ट ने बताया कि गैलेक्सी S25 में मौजूदा पीढ़ी के गैलेक्सी S24 मॉडल की तरह ही 4,000mAh की बैटरी होगी। आने वाले फोन की बैटरी में इसके पिछले मॉडल की तरह 3,881mAh की रेटेड क्षमता होने की बात कही गई है। दक्षिण कोरियाई टेक समूह ने ब्रांड की सुरक्षा के लिए मैक्सिको में गैलेक्सी S25 नाम रजिस्टर किया है। हैंडसेट का मॉडल नंबर SM-S931 बताया जा रहा है।

बैटरी अपग्रेड

पिछले कुछ सालों में गैलेक्सी S सीरीज स्मार्टफोन की बैटरी क्षमता में बदलाव हुए हैं। पुराने गैलेक्सी एस20 और गैलेक्सी एस21 मॉडल 4,000mAh की बैटरी के साथ आए थे, जबकि गैलेक्सी एस22 में 3,700mAh की छोटी बैटरी थी। सैमसंग ने जनवरी 2023 में लॉन्च किए गए गैलेक्सी एस23 मॉडल को 3,900mAh की बैटरी से लैस किया है।