विद्यालय बाउंड्री वॉल निर्माण पर बेरवा समाज ने जताई आपत्ति

जरखोदा में विद्यालय भवन बाउंड्री वॉल निर्माण को लेकर नाराज बैरवा समाज के लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए नैनवा उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जरखोदा में राजकीय विद्यालय की बाउंड्री का निर्माण बैरवा समाज के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हुए किया जा रहा है। बैरवा समाज के लोग जहां पर पिछले 40 वर्षों से काबिज है।तथा निर्माण के दौरान अन्य समाजों के लोगों की जमीन को छोड़ते हुए केवल बेरवा समाज के मकानों को टारगेट किया जा रहा है।अत उक्त मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए बाउंड्री वालों का निर्माण भेदभाव रहित तरीके से भौतिक सत्यापन करते हुए।तय मापदंडों में करवाया जावे। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में बेरवा समाज के कई लोग उपस्थित रहे।