रघुकुल रीति सदा चलि आई. प्राण जाई पर बचन न जाई'. काउंटिंग वाले दिन 4 जून को किरोड़ी लाल मीणा ने यह ट्वीट किया था. अब कांग्रेस ने इसी पोस्ट पर रिट्वीट करते हुए लिखा, 'बाबा ने कहां रघुकुल रीत है मानी, टूटे वचन पर कुर्सी बचाने की ठानी!.' इस सब के बीच जनता की निगाहें किरोड़ी लाल मीणा के फैसले पर टिकीं हैं कि वो इस असमंजस वाली स्थिति से कैसे बाहर निकलते हैं. हालांकि लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के 9 दिन बाद यह खबर सामने आई है कि किरोड़ी लाल मीणा ने सरकारी गाड़ी छोड़ दी है. साथ ही 4 जून के बाद से वो अपने विभाग नहीं जा रहे हैं.वही उनकी विभाग की फाइलों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है .ऐसे में माना जा रहा है कि किरोड़ीलाल मीणा जल्द ही अपना इस्तीफा मेल के माध्यम से राजस्थान की सीएम भजनलाल को सौंपने वाले है.साथ ही माना ये भी जा रहा है कि कांग्रेस लगातार उनपर तंज भी कस रही है और लगातार उनके वादे को याद दिलाने का प्रयास कर रही है .ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान की राजनीति में किरोड़ीलाल मीणा के इस्तीफे के बाद बीजेपी सरकार में एक नया भूचाल आने वाला है