नमाना डाबी में अमर शहीद नानक भील की पुण्य स्मृति में गुरुवार 13 जून को डाबी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक दिवसीय आदिवासी विकास मेले का आयोजन किया गया।
मेले का शुभारंभ बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने किया।
मेले में बरड़ क्षेत्र की 14 पंचायतों के ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर राहत प्रदान की गई।
विधायक शर्मा ने कहा कि डाबी आदिवासी विकास मेले के जरिए बरड़ क्षेत्र के अधिकाधिक लोगों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि डाबी में आयोजित विकास मेले का ग्रामीण अधिकाधिक फायदा उठाएं। उन्होंने कहा कि समाज और क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है। बरड़ क्षेत्र के सभी लोगों को डाबी में आयेाजित आदिवासी मेले सुचारू रूप से लगे तभी मेले की सार्थकता साबित होगी। मिले हमारी संस्कृति है मेले से हमारी संस्कृति जीवित रहती हैं।