Oppo Reno 12 सीरीज को चीन के बाद अब ग्लोबल में मार्केट में लॉन्च किया जाना है। इस फोन को 18 जून को मार्केट में लॉन्च किया जाता है। आपको बता दें कि ये कंपनी की प्रीमियम सीरीज है। Reno 12 Pro में 50MP सेंसर के साथ बेहतर फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है जबकि Reno 12 में 32MP सेंसर है।

Oppo Reno 12 सीरीज को जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इसे पिछले महीने चीन में पेश किया गया था। इस सीरीज में दो फोन ओप्पो रेनो 12 और रेनो 12 प्रो को शामिल किया गया है। ये डिवाइस आधिकारिक तौर पर 18 जून को वैश्विक बाजार में लॉन्च होंगे।

इसके अलावा मलेशियाई मार्केट मे इसे एक अलग इवेंट के जरिए 27 जून को लॉन्च किया जाएगा। यहां हम इससे जुड़ी सभी जरूरी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं।

Reno 12 और 12 Pro के फीचर्स

डिस्प्ले- इन डिवाइस में आपको FHD+ रिजॉल्यूशन वाला एक बड़ा 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो एक स्मूथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस देती है।

सॉफ्टवेयर- इन डिवाइस में आपको Android 14 पर आधारित ColorOS 14.1 की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आपको सुरक्षित अनलॉकिंग के लिए इन-स्क्रीन फिगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

प्रोससेर- इन डिवाइस में एक शक्तिशाली MediaTek डाइमेंशन 7300-एनर्जी चिपसेट मिल सकता है, जिसे 12GB LPDDR4x RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा इसमें 12GB अतिरिक्त वर्चुअल RAM होने की बात भी कही गई है।

बैटरी- इन डिवाइस में एक बडी 5,000mAh की बैटरी है, जिसे 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।