नैनवां शहर के भगत सिंह सर्किल से किसान कालोनी तक नव निर्मित सीसी रोड के निर्माण कार्य किया गया था । सीसी रोड के दोनो साइड नालिया निर्माण भी करवाना था लेकिन सवेदक द्वारा नालिया का निर्माण अधूरा छोड़ दिया । वार्ड पार्षद दिलखुश पोटर ने सार्वजनिक विभाग के अधिकारियो को ज्ञापन देकर अधूरा किया नाली निर्माण पूरा करने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा हे की नाली निर्माण नही होने से मकानों का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता जिससे बीमारियों का खतरा बना रहता है ।