पर्यटन विभाग निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा ने बून्दी दौरे के दूसरे दिन भारत पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वीकृत स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के तहत जिले के केशोरायपाटन मन्दिर एवं आस-पास के क्षेत्र के डीपीआर में शामिल किए गए विकास कार्यों एवं करवाए जाने वाले कार्यों के स्थानों का जायजा लिया।

 सहायक पर्यटक अधिकारी प्रेमशंकर सैनी ने बताया कि पर्यटन निदेशक ने केशवराय मन्दिर का भी प्राथमिकता से जीर्णाेद्धार करने के निर्देश दिए। कन्सलटेन्ट ऐजेन्सी के प्रतिनिधि हिमानी एवं नवीन कुमार ने डीपीआर में शामिल किए गए कार्याे की जानकारी दी। पर्यटन निदेशक ने उपखण्ड अधिकारी दीपक महावर एवं कार्यकारी ऐजेन्सी सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की।  

 इस अवसर पर उपखंड अधिकारी दीपक महावर, उपनिदेशक पर्यटन विकास पण्ड्या, सहायक पर्यटक अधिकारी प्रेमशंकर सैनी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका मनोज मालव एवं तहसीलदार के.पाटन सुनता साखला मौजूद रहे।