आज पुष्यनक्षत्र के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र का निरीक्षण कर उपचाराधीन रोगियों से फीडबैक प्राप्त किये।इस दौरान चिकित्सालय प्रभारी & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने पंचकर्म विशिष्टता कैंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पंचकर्म आयुर्वेद की विशिष्ट विधा है जो कि जटिल, जीर्ण & कष्टसाध्य रोगों के उपचार में अतिप्रभावी है त्वरित राहत प्रदान करती है। वर्तमान में कैंद्र में 3 राज्यों & 7 जिलों के 100 से अधिक रोगी उपचारित हो रहे हैं।