जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  हनुमान प्रसाद द्वारा स्थाई वारन्टी / प्रकरणो मे वांछित अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार कर प्रकरणो का निस्तारण करने के निर्देशो की पालना मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बून्दी श्रीमति उमा शर्मा के मार्गदर्शन मे वृताधिकारी वृत नैनवां  शंकरलाल आरपीएस के सुपरविजन मे श्री राजाराम उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना करवर के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए वर्ष 2018 के चोरी व नकबजनी के प्रकरण मे 06 साल से फरार चल रहे 01मफरुर वारण्टी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।