भारतीय बाजार में बीते महीने में सभी तरह के वाहन सेगमेंट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इनमें यात्री वाहन ति-पहिया वाहन और दो पहिया वाहन जैसे सेगमेंट शामिल हैं। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (SIAM) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक May 2024 के दौरान देशभर में किस सेगमेंट में कितने Vehicle Sale हुए हैं। आइए जानते हैं।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स की ओर से May 2024 के दौरान देशभर में हुई वाहनों की बिक्री की जानकारी दी गई है। सियाम के मुताबिक देशभर में बीते महीने में किस सेगमेंट में कितने वाहनों की बिक्री हुई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल May महीने में बिक्री कैसी रही है। इसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Siam ने दी जानकारी

सियाम की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में May 2024 के दौरान वाहनों की बिक्री में 9.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते महीने में करीब 19.76 लाख वाहनों की बिक्री हुई है। जानकारी के मुताबिक दो पहिया वाहन सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा बिक्री हुई है। इसके बाद यात्री वाहन सेगमेंट में और तीसरे पायदान पर तीन पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। सियाम के अध्‍यक्ष विनोद अग्रवाल के मुताबिक पिछले साल May के मुकाबले इस साल May के महीने वाहनों की बिक्री बेहतर रही है। सियाम के डायरेक्‍टर जनरल राजेश मेनन ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल May में यात्री वाहनों की बिक्री में 3.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं दो पहिया वाहन सेगमेंट में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 10.1 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई है, लेकिन यह अभी भी 2017-18 के स्‍तर से कम है।