जिले में अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए मंगलवार से अभियान की शुरूआत हो गई है। अभियान के दौरान अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही के लिए जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने अभियान में शामिल विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि डाबी एवं चम्बल नदी किनारे होने वाले अवैध खनन पर विशेष निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जावे। साथ ही संबंधित उपखण्ड अधिकारी भी अभियान के तहत की जा रही कार्यवाही की मॉनिटरिंग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन के परिवहन के लिए काम लिए जाने वाले अन्य रास्तों पर कड़ी चौकसी रखी जावे। इसके अलावा बरूंधन नाके पर प्रभावी मॉनिटरिंग हो, रिकॉर्ड संधारित किया जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान के तहत प्रतिदिन की जाने वाली कार्यवाही रिपोर्ट भी भिजवाई जावे।  

 उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रालियों पर रजिस्टेªशन अंकित हो, इसकी सुनिश्चितता करें और ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावे। उन्होंने डीएफओ संजीव शर्मा को निर्देश दिए कि तालेडा क्षेत्र के रंेजर को उनके वन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर विशेष निगरानी रखें और अवैध खनन की रोकथाम को लेकर पर्याप्त मॉनिटरिंग की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि अवैध खनन की कार्यवाही