हिंडोली नेनवा विधानसभा क्षेत्र मे चोरी व लूटपाट की बढ़ती घटनाओ की रोकथाम व दिन- दहाड़े युवक की आँखो मे मिर्ची डालकर ₹ 5 लाख की लूट के आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की माँग को लेकर मगलवार को हिण्डोली नेनवा विधायक अशोक चादना हिण्डोली पुलिस थाने के सामने धरने पर बैठे और प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया चांदना ने कहा की राजस्थान सरकार को बने अभी कुछ ही महीने हुए लेकिन अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे है दिन के उजाले मे लूटपाट मचा रहे है और पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है ऐसे मे आमजन की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हो जाता है विधानसभा क्षेत्र मे आए दिन चोरी की घटनाए सामने आ रही है लेकिन पुलिस एक भी चोर को सलाखों के पीछे पहुंचाने मे नाकाम रही है, विधायक ने चेतावनी भरे लहजे मे पुलिस व प्रशासन को चेतावनी दी की अगर चोर जल्द पकडे नहीं जाते तो वो जनता के साथ सड़को पर उतरेंगे जनता सब देख रही है