राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने एक साल बाद भी मणिपुर में शांति बहाली नहीं होने पर चिंता व्यक्त की है। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि मणिपुर एक साल से शांति का इंतजार कर रहा है। मणिपुर में शांति बहाली प्राथमिकता होनी चाहिए। महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा, “एक साल से मणिपुर शांति की राह देख रहा है। उसके पहले 10 साल शांत रहा। ऐसा लगा वहां पुराना गन कल्चर समाप्त हो गया। लेकिन अचानक जो कलह वहां उपज गया या उपजाया गया .. उसकी आग में अभी तक मणिपुर जल रहा है.. त्राही-त्राही कर रहा है। उस पर कौन ध्यान देगा? इसे प्राथमिकता देना और इस पर ध्यान देना कर्तव्य है।एक साल से मणिपुर शांति की राह देख रहा है। इससे पहले 10 साल शांत रहा। पुराना गन कल्चर समाप्त हो गया, ऐसा लगा। और अचानक जो कलह वहां पर उपजा या उपजाया गया, उसकी आग में अभी तक जल रहा है, त्राहि-त्राहि कर रहा है। इस पर कौन ध्यान देगा? प्राथमिकता देकर उसका विचार करना यह कर्तव्य है।