शेखावत के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बनने पर जताया हर्ष
बून्दी। भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल गठन में जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को लगातार तीसरी बार कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर बून्दी भाजपा जिला प्रवक्ता एवं जिला मीडिया संयोजक अनिल जैन तालेड़ा ने हर्ष व्यक्त किया है। जैन ने कहा कि शेखावत द्वारा पूर्व में भी जल शक्ति मंत्रालय में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं और तीसरी बार शेखावत के मंत्री बनने से राज्य में विकास के कई कार्य होंगे एवं कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बढ़ेगा। जैन ने कहा कि शेखावत के मंत्री बनने पर उन्हें बधाई देकर जल्दी बून्दी जिले में आने की न्योता दिया है।