आज जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजनों की श्रृंखला में योग & स्वास्थ्य जागरूकता फोल्डरों का विमोचन किया गया।इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा, पीएमओ & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह, डॉ पारूल सोनी,हर्टफुलनेस की योग शिक्षिका डॉ सरला कुशवाह, चांदनी वरयानी & योग से जुड़ी महिला साधिकाएं उपस्थित रहीं।
आज जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजनों की श्रृंखला में योग & स्वास्थ्य जागरूकता फोल्डरों का विमोचन किया गया।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_48089c777e83944c74ef67afb4fc69e1.jpg)