प्रधानमंत्री की अगुवाई में अविराम जारी रहेगी भारत की विकास यात्रा - पदम नागर
प्रधान पदम नागर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर प्रेषित की शुभकामनाएं
बूंदी। नैनवां पंचायत समिति प्रधान पदम नागर ने केंद्र सरकार में नव नियुक्त कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, चित्तौड़गढ़ सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनने तथा विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रधान पदम नागर में सोमवार को दिल्ली पहुंच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आदि को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। इस दौरान प्रधान पदम नागर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को स्थानीय हालातों से अवगत करवाते हुए भाजपा नेताओं को नैनवां पधारने का आमंत्रण सौंपा। लोकसभा अध्यक्ष ने भी स्थानीय संगठनात्मक हालातों की जानकारी लेते हुए कहा कि आगामी कार्यकाल में नैनवा क्षेत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा। प्रधान पदम नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले एक दशक में भारत देश में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है। नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन व सतत प्रयासों से सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के संकल्प के साथ भारत की विकास-यात्रा अविराम जारी रहेगी व विकसित भारत का हमारा संकल्प भी शत-प्रतिशत साकार होगा। इस दौरान करवर सरपंच प्रतिनिधि नीरज नागर, उपसरपंच अंतिम दाधीच भी साथ रहे।