भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Tata Motors की ओर से हाल में ही नई Altroz Racer को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से पेश की गई इस प्रीमियम हैचबैक कार को खरीदने में फायदा होगा या फिर प्रीमियम विकल्प के तौर पर ऑफर की जाने वाली Hyundai i20 N-Line एक बेहतर विकल्प साबित होगी। आइए जानते हैं।
कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर करने वाली Tata Motors की ओर से हाल में ही भारतीय बाजार में Altroz Racer को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। कंपनी की इस प्रीमियम हैचबैक कार में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार इंजन को दिया गया है। टाटा की अल्ट्रोज रेेसरके मुकाबले Hyundai i-20 N-Line के बीच किस गाड़ी को खरीदना समझदारी हो सकती है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
कितना दमदार इंजन
टाटा की ओर से अल्ट्रोज रेसर में 1.2 लीटर रेवोट्रोन टर्बाचार्ज इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 120 पीएस की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ 6स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जाता है। वहीं हुंडई की ओर से इस सेगमेंट में आने वाली आई-20 एन लाइन में एक लीटर का टर्बो जीडीआई इंजन मिलता है। जिससे इसे 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 7स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन को दिया जाता है।
कितनी लंबी-चौड़ी
टाटा अल्ट्रोज रेसर की लंबाई 3990 एमएम, चौड़ाई 1755 एमएम और ऊंचाई 1523 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2501 एमएम है और इसका ग्राउंड क्लियरेंस 165 एमएम है। गाड़ी में सामान रखने के लिए 345 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है। वहीं हुंडई आई-20 एन लाइन की लंबाई 3995 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1775 एमएम और ऊंचाई 1505 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2580 एमएम है।
कैसे हैं फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज रेसर में कंपनी की ओर से शॉर्क फिन एंटीना, सी-पिलर रियर डोर हैंडल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, सनरूफ, फॉग लैंप के साथ कॉर्नरिंग फंक्शन, ड्राइवर फुट रेस्ट, 17.78 सेमी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मूड लाइटिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट आर्मरेस्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, आईएसएस, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर एसी वेंट, यूएसबी चार्जर, रियर वाइपर और वॉशर, वेंटिलेटिड सीट, वायरलेस चार्जर, एक्सप्रेस कूल, एबीएस, ईबीडी, सीएससी, छह एयरबैग, ईएसपी, आइसोफिक्स, स्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, 26.03 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर और दो ट्वि्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। वहीं हुंडई आई-20 एन-लाइन में कंपनी की ओर से छह एयरबैग, पडल लैंप, एबीएस, ईबीडी, ईएससी, एचएसी, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट प्रोजेक्टर फॉग लैंप, ईएसएस, की-लैस एंट्री, स्पीड अलर्ट सिस्टम, हेलोजन हेडलैंप, एलईडी डीआरएल, शॉर्क फिन एंटीना, एंबिएंट लाइट्स, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट स्टॉप, ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स ड्राइविंग मोड, वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट, फुटरेस्ट, यूएसबी चार्जर, एपल कार प्ले, एंड्राइड