पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य सरकार से गांधी वाटिका म्यूजियम शुरू करने की अपील की है. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने जयपुर के सेंट्रल पार्क में गांधीजी के संदेश को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए करीब 85 करोड़ रुपये की लागत से गांधी वाटिका म्यूजियम बनाया. जिसका उद्घाटन 23 सितंबर 2023 को राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाकार्जुन खरगे एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया था. गहलोत ने कहा कि पहले प्रशासन के चुनावों में व्यस्त होने के कारण इसे आमजन के लिए शुरू नहीं किया था. परन्तु अब तो लोकसभा चुनाव भी हो चुके हैं एवं नई सरकार को 6 महीने से अधिक का समय हो गया है. ऐसे में अभी तक गांधी वाटिका म्यूजियम को शुरू ना किया जाना समझ के परे है. गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह किया कि जयपुर में बने इस आकर्षक म्यूजियम को अविलंब शुरू किया जाए. साथ ही गहलोत ने चेतावनी भी दी कि ऐसा ना हो कि प्रशासन की इस हटधर्मिता के खिलाफ गांधीवादियों को गांधी वाटिका शुरू करने के लिए अनशन करने पर मजबूर होना पड़े.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं