सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत को भी जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें यह धमकी एक पाकिस्तानी नंबर से कॉल करके दी गई है. जब यह कॉल आया उस समय शिव सिंह शेखावत जयपुर के चित्रकूट में महाराणा प्रताप जयंती समारोह में हिस्सा ले रहे थे. धमकी मिलते ही शिव सिंह ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम बंद करवाया. राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत को एक सप्ताह में मारने की धमकी देते हुए कॉल करने वाले ने कहा कि "हम तुम्हारा भाषण भी सुन रहे हैं. बहुत जल्द तेरा भी हाल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जैसा करेंगे." शिव सिंह शेखावत ने बताया कि उन्हें अंदेशा है कि कोई उनकी रेकी कर रहा है, इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाए. घटना के वक़्त पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ भी मौके पर मौजूद थे. ऐसे में पुलिस मामले में गंभीरता दिखाते हुए जिस नंबर से कॉल आया उसकी छानबीन में जुट गई. हालांकि, अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है लेकिन करणी सैनिकों ने चेतावनी दी है कि यदि सुरक्षा नहीं मिली तो आंदोलन करेंगे.