जनपद आजमगढ़ में,पकड़ी गई परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते वक्त। मालूम होकि जनपद आजमगढ़ के शहर के शिब्ली नेशनल कालेज में,बीते दिन रविवार को स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2024-26 की प्रथम पाली दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही, परीक्षार्थी को पकड़ा है। केंद्राध्यक्ष ने परीक्षार्थी को पकड़ने के बाद कोतवाली में, तहरीर दी है। सुबह की पाली में, परीक्षा के दौरान शिब्ली नेशनल कालेज के ब्लांक-डी के कक्ष संख्या एल-202 में, शिवानी निवासी ब्लाक सी झुग्गी सूरज पार्क बादली नार्थ वेस्ट दिल्ली की सीट लगी थी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट कुलदीप नारायण के नेतृत्व में पर्यवेक्ष डा. गिरजेश कुमार व डा. अशोक कुमार मिश्र निरीक्षण कर रहे थे। सीट पर मौजूद अभ्यार्थी पर संदेह हुआ तो उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। काफी छानबीन व कागजातों के मिलान पर परीक्षा दे रही युवती का नाम प्रियंका पुत्री किशोर कुमार निवासी बेलइसा मिला, जो शिवानी के नाम पर परीक्षा दे रही थी। टीम उसे परीक्षा केंद्र से निकाल कर प्राचार्य कक्ष में ले गई। केंद्राध्यक्ष प्रो. जादिक खां ने सदर कोतवाल को तहरीर दी है।