टैक्स बार एसोसिएशन कोटा की ओर से शनिवार को झालावाड़ रोड स्थित होटल ली अमोर में इनकम टैक्स एवं जीएसटी पर सेमिनार आयोजित हुई। इस सेमिनार में स्पीकर के रूप में इंदौर से सीए पंकज शाह एवं सीए सुनील जैन ने भाग लिया।
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए ऋषभ मित्तल ने बताया कि साल दर साल आयकर विभाग द्वारा इनकम टैक्स रिटर्न में नई जानकारी मांगी जाती है एवं विभाग के पास पहले से ही कई जानकारी उपलब्ध रहती है। इस सन्दर्भ में सीए पंकज शाह ने बताया कि इनकम टैक्स रिटर्न भरते समय विभाग के पास उपलब्ध जानकारी का पूर्ण अवलोकन कर लें अन्यथा नोटिस जारी हो सकता है। सचिव सीए हितेष दायनी ने बताया कि जीएसटी विभाग लगातार ऑडिट के नोटिस जारी कर रहा है। इस सन्दर्भ में सीए सुनील जैन ने जीएसटी ऑडिट में आ रही कठिनाई एवं इसके निराकरण पर चर्चा की।
सेमिनार में इनकम टैक्स चेयरमैन सीए अर्पित जैन, एसजीएसटी चेयरमैन एडवोकेट राजकुमार विजय, सीजीएसटी चेयरमैन सीए पुलकित बज़ारी, कोषाध्यक्ष सीए गोविन्द डूडी, सीए मिलिंद विजयवर्गीय, एडवोकेट ओम बड़ोदिया, सीए लोकेश माहेश्वरी, एडवोकेट राज ठाकुर, एडवोकेट मुकुल नागर सहित 130 से अधिक उपस्थित रहे