जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी  हनुमान प्रसाद ने बताया की दिनांक 01.06.2024 को देई थाना क्षेत्र में ग्राम जेतपुर मे माईनिंग विभाग की टीम पर पत्थरो से हमले व राजकार्य मे बाधा पहुँचाने के प्रकरण मे थानाधिकारी थाना देई के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन आरोपीगण 1.फोजी 2.श्योजीलाल 3.राधाकिशन को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्‍त की है। दिनांक 1.6.2024 को प्रार्थीया ईशा आवार्ड पुत्री दिनेश आवार्ड हाल खनि कार्यदेशक द्वितीय बून्दी ने उपस्थित थाना होकर ने उपस्थित थाना होकर एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज दिनाक 1.6.24 को अवैध खनन की सुचना पर कार्यवाही हेतु ग्राम जेतपुर पहुँचे जहां पर चेकिग की गयी।चैकिग के दोरान एक निकट ग्राम जेतपुर मे दो पत्थर से भरे (मैसेनरी स्टोन)ट्रेक्टर मय ट्रोली दिखाई दिये।जिनका पिछा करने पर उक्त दोनो ट्रेक्टर टीम को देखकर भागने लगे।उक्त दोनो ट्रेक्टरो को रोकने के प्रयास करने पर रोड पर 5-6 अज्ञात लोग इकट्ठा होकर आये ओर टीम पर पत्थरो से पथराव करने लगे ओर ट्रेक्टरो को भगा ले गये।पथराव मे हमारे एक जवान के चोट भी आई है।इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नं.167/2024 धारा 332,353,336 आईपीसी दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं