माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने साड़ी वॉकथॉन से दिया विविधता में एकता का संदेश
बून्दी। पीले ओर केसरिया रंग के परिधानों में सज धज कर गले में दुपट्टा डाल जय महेश के उद्घोष से शहर को गुंजायमान कर दिया। मौका था श्री महेश नवमी महोत्सव पर शनिवार को जिला माहेश्वरी महिला संगठन की ओर से साड़ी वॉकथॉन का। साड़ी वॉकथॉन को नगरपरिषद सभापति मधु नुवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला महिला संगठन अध्यक्ष संगीता मूंदड़ा ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव पर निकाली गई साड़ी वॉकथॉन का उद्देश्य महिलाओ को आमंत्रित कर अपने तरीके से साड़ी पहनने को प्रदर्शित करके भारत को विविधता में एकता वाले देश के रूप में प्रस्तुत करना और भारत मे हथकरघा साड़ी संस्कृति को बढ़ावा देना है। साड़ी वॉकथॉन भूरा गणेश से रवाना हुई। महिलाएं हाथों में तख्तियां लेकर चल रही थी जिसमे सरलता, सादगी और सुंदरता का प्रतीक साड़ी, साड़ी कल थी आज है और कल भी रहेगी स्लोगन लिखे हुए थे। साड़ी वॉकथॉन में शोभा कासट, शानू नुवाल व तनु माहेश्वरी विशेष परिधानों में सजधज के आई। वॉकथॉन कोटा रोड़, सब्जीमंडी रोड़, सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा, खोजा गेट होते हुए माता वैष्णो देवी मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई।
साडी वॉकथॉन में इन महिलाओं ने निभाई भगीदारी
साडी वॉकॉन में किरण लखोटिया, नीलम हल्दिया, उर्मिला नुवाल, रचना बाहेती, चित्रा बिरला, सोनल मूंदड़ा, पुष्पा बिरला, मधु हल्दिया, अनिता लाठी, मधु बहेड़िया, कविता झंवर, जया लखोटिया, नीलम लखोटिया, अनुभा मण्डोवरा, निधि तोषनीवाल, सविता मण्डोवरा, मीनाक्षी काबरा, रेणु बहेडिया, संगीता सोमानी, मेघा बहेड़िया आदि महिलाएं सजधज कर निकली।