ढोल नगाड़ो से चारभुजानाथ मंदिर पहुंचे श्री जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा
बून्दी। जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव की तैयारियों के चलते श्री जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा नगर विहार करतें हुए वाल्मीकि समाज के श्री चारभुजानाथ मंदिर पर पहुंचे। जहां वाल्मीकि समाज के युवाओं सुनिल तंबोली, अर्जुन बोड़ियो, बीरु डंगोरिया, बिट्टू घुसर, मनोज तंबोली, अर्जुन बैरवा, दिनेश शोया, मनोज बुर्ट, बालकिशन चांवरिया ने भगवान को माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया। इस्कॉन श्री जगन्नाथ रथयात्रा समिति सहसंयोजक पुरुषोत्तम पारीक ने बताया कि श्री जगन्नाथ रथयात्रा जन जागरण कार्यक्रम की श्रृंखला में समिति के उपसंयोजक बून्दी केंद्र प्रभारी प्रवीण नायक, दिलीप शर्मा, सुरेंद्र कुमार, लोकेश कुमार, रितेश अग्रवाल, मुकेश राठौर, अमित गौत्तम आदि ने भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र, बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं को लेकर सूर्यमल चौराहा स्थित वाल्मीकि समाज के श्री चारभुजानाथ मंदिर पर ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे जहां पर वाल्मीकि समाज के युवाओं ने स्वागत शंखनाद कर माल्यार्पण किया। पुजारी गोवर्धन मीणा द्वारा भगवान की आरती उतार कर चंवर हिलाये सभी लोगों ने सामूहिक रूप से संकीर्तन, नृत्य किया और प्रसाद वितरित किया।
ढोल नगाड़ो से चारभुजानाथ मंदिर पहुंचे श्री जगन्नाथ, बलभद्र और बहन सुभद्रा
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_039ac3a63d0315e711254deb468a0950.jpg)
![Love](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/love.png)