बूंदी। जिले के डाबी थाना क्षेत्र के लांबाखोह बस स्टैंड के यहां शुक्रवार दोपहर एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक अपना संतुलन खो बैठा। ऐसे में असंतुलिज ट्रैक्टर चबूतरे पर चढ़ गया। जिससे चबूतरे पर बैठे व्यक्ति उसकी चपेट में आ गए। हादसे में दो जनो की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुए है। डाबी थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि विनोद बंजारा नामक युवक ट्रैक्टर लेकर जा रहा था तभी बाइक चालक को बचाने के चक्कर में वह अपना संतुलन खो बैठा और चबूतरे पर बैठे हुए व्यक्तियों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिसमें लांबाखोह निवासी 38 वर्षीय गोपाल राठौर व 60 वर्षीय शंभू लाल की मौत हो गई। जबकि गोपाल धाकड़ और रामशंकर गंभीर घायल है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया है। मृतको के शवो का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृग दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।