नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संसद परिसर में महात्मा गांधी, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी समेत अन्य की मूर्तियों को उनके मूल स्थान से हटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा सचिवालय को इस बदलाव के लिए 'फर्जी और मनगढ़ंत स्पष्टीकरण' जारी करने के लिए मजबूर किया गया। रमेश ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "ऐसी हरकतें अब उन्हें और उनकी अस्थिर सरकार को गिरने से नहीं बचा सकतीं।"कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि संसद परिसर में महात्मा गांधी, बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी की प्रतिमाओं को उनके मूल स्थानों से इसलिए हटाया गया है, क्योंकि नरेन्द्र मोदी दोनों सदनों के निकट किसी भी तरह का संवैधानिक विरोध प्रदर्शन नहीं होने देना चाहते।