अंधविश्वास के चलते ससुराल वालो ने विवाहिता पर लगाया चोरी का आरोप। मारपीट की घटना को दिया अंजाम। पुलिस ने भी नहीं सुनी पीड़िता की फरियाद
बंथली निवासी विवाहिता सुनीता के साथ ससुराल पक्ष अंधविश्वास के चलते किसी तांत्रिक के बताने पर चांदी चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया।पीड़िता ने पुलिस पर अनसुनी का आरोप लगाया। इस बारे में जानकारी देते हुए बंथली निवासी पीड़ित विवाहिता सुनीता ने बताया कि ससुराल वालों ने किसी तांत्रिक के कहने पर दो किलो चांदी चोरी करने का झूठा आरोप लगाते हुए मारपीट की। घटना के बारे में माता-पिता को सूचना दी। तो नैनवां से माता-पिता व भाई ससुराल पहुंचे। इसके बाद पूरी घटना को लेकर करवर थाने में रिपोर्ट दी। मगर पुलिस द्वारा इस संदर्भ में कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।