चीन में रहने वाले लोग दूसरे देश के लोगों की तरह फेसबुक गूगल इंस्टाग्राम एक्स जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करते। यहां के नागरिक चीन का सर्च इंजन बायडू इस्तेमाल करते हैं। चीन के नागरिकों को वही डेटा इंटरनेट पर नजर आता है जो सरकार दिखाना चाहती है। न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो चीन ने पूरे 10 साल का डेटा इंटरनेट से डिलीट कर दिया है।

 चीन में रहने वाले लोग दूसरे देश के लोगों की तरह फेसबुक, गूगल, इंस्टाग्राम, एक्स जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं करते।

यहां के नागरिक चीन का सर्च इंजन बायडू इस्तेमाल करते हैं। इस सर्च इंजन पर चीन के नागरिकों को वही डेटा इंटरनेट पर नजर आता है, जो सरकार दिखाना चाहती है।

चीन की सरकार जानकारियों पर रखती पैनी नजर

चीन को लेकर यह बातें नई नहीं हैं कि यहां की सरकार हर जानकारी पर अपनी पैनी नजर बनाए रखती है।

इतना ही नहीं, देश की सीमा से कौन-सी जानकारियां बाहर जानी चाहिए और कौन-सी देश में अंदर आनी चाहिए, इस पर भी चीन की सरकार का पूरा कंट्रोल होता है।

इसी कड़ी में एक नया अपडेट सामने आ रहा है। चीन की ओर से आ रहा यह अपडेट आपको भी चौंका सकता है।

चीन ने इंटरनेट से उड़ा दिया 10 वर्षों का डेटा

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो चीन ने साल1995-2005 यानी पूरे 10 साल का डेटा इंटरनेट से डिलीट कर दिया है। खबरों की वेबसाइट पर इन 10 वर्षों का पूरा डेटा गायब है।

चीन के लोग राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जिंदगी के वे 10 साल जब वे दो राज्यों के राज्यपाल रहे थे, को लेकर किसी तरह का डेटा इंटरनेट पर नहीं खोज पा रहे हैं।

कई कंपनियों और संस्थानों की पहचान हुई खत्म

खबरें हैं कि चीन में यहां की सरकार ने इस डेटा का साफ करने के साथ कई संस्थानों की इंटरनेट पहचा ही पूरी तरह खत्म कर दी है।