Kapil Sibal on Election result लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा की सीटों में कमी होने पर विपक्षी नेताओं ने हमलावर रुख अपना रखा है। भाजपा की कई राज्यों की सीटों पर हार को लेकर जेडीयू ने भी बयान दिया है। जेडीयू ने हार का कारण बताया है। इस बीच अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का भी बयान सामने आया है।
योजना को लेकर हो चर्चा
दरअसल, जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी (Election result 2024) ने आज कहा था कि अग्निवीर योजना के चलते भाजपा को नुकसान हुआ है। इसको लेकर अब राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि बहुत से लोग इस योजना से असंतुष्ट हैं और मुझे लगता है कि चुनावों ने अग्निवीर योजना पर बहुत प्रभाव डाला है, खासकर उत्तर प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों में।सिब्बल ने इसके बाद कहा कि 'दयालु भगवान' को इस बारे में सोचना चाहिए और इस पर चर्चा होनी चाहिए।
केसी त्यागी ने अग्निवीर योजना पर उठाए सवाल
बता दें कि जेडी(यू) प्रवक्ता केसी त्यागी ने आज कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है। हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं, उन पर विस्तार से चर्चा की जाए और उन्हें दूर किया जाए।यूसीसी के मामले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम ने विधि आयोग के प्रमुख को पत्र लिखा था। हम इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सभी पक्षों से बात करके इसका हल निकाला जाना चाहिए।