imoo Watch Phone Z7 स्मार्टवॉच बच्चों की हर हरकत पर नजर रखती है। पेरेन्ट्स की प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए imoo ने बच्चों के लिए खास स्मार्टवॉच पिछले दिनों ही मार्केट में लॉन्च की है। कुछ दिन पहले यह हमारे पास रिव्यू के लिए आई थी। आइए आपको बताते हैं कि ये स्मार्टवॉच बच्चों के लिए कितनी खास है।

 स्मार्टफोन आज हम सभी की जरूरत बन चुका है। लेकिन, जब बच्चों को फोन देने की बात आती हैं तो हमें लगता है कि वे वीडियो और गेम खेलते रहेंगे। पेरेन्ट्स की इसी प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए imoo ने बच्चों के लिए खास स्मार्टवॉच पिछले दिनों मार्केट में लॉन्च की है

कंपनी ने इसे imoo Watch Phone Z7 नाम दिया है, जिसकी मदद से आप अपने बच्चे को कॉल, मैसेज कर पाएंगे। इसके साथ ही उनकी लोकेशन भी ट्रैक कर सकते हैं।

imoo Watch Phone Z7 वॉच हम पिछले कुछ समय से यूज कर रहे हैं। इस रिव्यू में हम आपको बताएंगे कि imoo की वॉच आपके बच्चों के लिए कितने काम की है।

imoo Watch Phone Z7 की खूबियां

imoo Watch Phone Z7 स्मार्टवॉच को खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। इस वॉच में 1.3-इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। इसे काफी हाई क्वालिटी मैटेरियल के तैयार की गई हैं। इस वॉच में दाई ओर एक बटन मिलता है, जो पावर बटन और डिस्प्ले ऑन-ऑफ के लिए इस्तेमाल होता है। इसमें में कनेक्टिविटी के लिए SIM, ब्लूटूथ और वाई-फाई का ऑप्शन मिलता है। वॉच का वजन 65 ग्राम है।

वॉच में आपको दो कैमरा सेंसर मिलते हैं, जिसकी मदद से वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। वॉच में 2MP का फ्रंट और 5MP का रियर कैमरा सेंसर मिलता है। वॉच में Spreadtrum W317 प्रोसेसर और 4GB की स्टोरेज मिलता है। इस वॉच में 740mAh की बैटरी मिलती है। वॉच के ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो यह IPX8 रेटिंग के साथ पेश की गई है।