राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में चल रहे कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आज दिनांक 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। सी.ओ. स्काउट सुरेन्द्र मेहरड़ा ने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वी.एस. कृष्णया( जिला वन अधिकारी बूंदी) श्री राजेंद्र जी व्यास जिला (शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बूंदी) श्री सतीश जी जोशी (मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बूंद श्री ओम जी गोस्वामी (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी बूंदी) श्री युवराज जी (अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) श्री राजेंद्र जी निर्मल (प्रधानाचार्य स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय हिंडोली) उपस्थित रहे कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के द्वारा हुआ छात्राओं द्वारा गणेश वंदना नृत्य और स्वागत नृत्य की प्रस्तुति दी गई। जिला वन अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को वृक्षों के महत्व को समझाया गया। भीषण गर्मी को देखते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को वनों से होने वाले प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ की जानकारी दी गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि हमें फलदार वृक्षों को लगाना चाहिए ताकि इन पर निर्भर रहने वाले पशु पक्षियों को भी राहत मिल सके। छात्र-छात्राओं द्वारा योग का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण, परिंडा अभियान और पोस्टर प्रतियोगिता का अयोजन किया गया तथा कार्यक्रम का समापन पर्यावरण रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।