नई दिल्ली। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार जीत मिलने पर बधाई दी थी।इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी के ट्वीट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है।वहीं, इटली पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने अपने ट्वीट में इस बात पर जोर दिया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों नेता मित्रता को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच एकता आएगी।
इटली की PM ने मोदी को दी चुनावी जीत की बधाई, प्रधानमंत्री बोले- हम भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी को करेंगे मजबूत
