सीसोला गांव में नन्दी कुंऐ में गिरा, गो सेवकों ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से निकाला बाहर , जानकारी के अनुसार सीसोला गांव में सुबह एक खेत पर बीना मुंडेर के

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

  कुंऐ में नन्दी के गिरने की सुचना गो सेवक खानपुरा निवासी प्रहलाद सैनी को मिली जिस पर सैनी नैनवां से क्रेन लेकर अपनी टीम के साथ सीसोला पहुंचे जहां पर 100 फिट गहरे कुएं में गिरे नन्दी को कुएं में उतर कर क्रेन की सहायता से करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला वहीं मौके पर मौजूद पशु चिकित्सक द्वारा घायल नन्दी का इलाज किया गया , इस दौरान गो सेवक टीम के सदस्य नन्द किशोर, रमेश सहित ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी मौके पर मौजूद रहे , नैनवां उपखंड के सीसोला गांव का मामला