राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के रिजल्ट आ गए हैं. 14 सीटें भाजपा के खाते तें गई. कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज करके 10 साल के सूखे को खत्म किया. कम्यूनिस्ट पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी ने एक-एक सीटों पर जीत दर्ज की है. इनमें से पांच विधायक सांसद बन गए. अब इन पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा.  ये 5 विधायक हरीश मीणा, मुरारीलाल मीणा, राजकुमार रोत, हनुमान बेनीवाल और बृजेंद्र ओला इस बार सांसद बने. हरीश मीणा ने टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट, मुरारीलाल मीणा दौसा और बृजेंद्र ओला झुंझुनूं लोकसभा सीट पर अपना परचन लहराया. यह तीनों कांग्रेस पार्टी से सांसद चुने गए हैं. कांग्रेस ने राजस्थान में दो पार्टी को समर्थन दिया था. पहला भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत हैं. उन्होंने बांसवाड़ा पर अपनी जीत दर्ज की है. दूसरे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल हैं, जिन्होंने नागौर लोकसभ सीट पर जीत दर्ज की है.