भारतीय बाजार में जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Honda के स्‍कूटर और बाइक्‍स को काफी पसंद किया जाता है। कंपनी Activa स्‍कूटर से लेकर Shine जैसी बाइक्‍स को ऑफर करती है। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक May 2024 के दौरान करीब पांच लाख वाहनों की बिक्री हुई है। कंपनी को बिक्री के मामले में कितनी ग्रोथ मिली है। आइए जानते हैं।

जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Honda Motorcycle and Scooter India ने बीते महीने करीब पांच लाख वाहनों की बिक्री की है। कंपनी की ओर से May 2024 के दौरान कितने वाहनों की घरेलू बाजार में बिकी की है और कितनी यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट किया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

होंडा कंपनी की ओर से May 2024 के दौरान कुल 492047 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री की गई है। कंपनी ने आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 49 फीसदी की बढ़ोतरी हासिल की है।

घरेलू बाजार और एक्‍सपोर्ट में कैसा प्रदर्शन

कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक होंडा ने घरेलू बाजार में बीते महीने के दौरान कुल 450589 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। जबकि कंपनी ने 41458 यूनिट्स का एक्‍सपोर्ट भी किया है। जानकारी के मुताबिक होंडा ने घरेलू बाजार में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 45 फीसदी और एक्‍सपोर्ट में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर 127 फीसदी की बढ़त बनाई है।

Honda Shine ने बनाया रिकॉर्ड

कंपनी की एंट्री सेगमेंट की बाइक होंडा शाइन ने हाल में ही नया रिकॉर्ड बनाया है। कंपनी ने इस बाइक को पिछले साल 100 सीसी सेगमेंट में लॉन्‍च किया था, जिसने एक साल में तीन लाख बाइक्‍स की बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। इस बाइक के साथ ही कंपनी ने 100 सीसी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को काफी बढ़ाया है।

कई राज्‍यों में रही 125 सीसी बाइक्‍स की मांग

कंपनी के पोर्टफोलियो में 100 सीसी के साथ ही 125 सीसी की बाइक्‍स भी मौजूद हैं। इन बाइक्‍स में शाइन 125 और एसपी 125 को भी बीते एक साल में कई राज्‍यों में काफी पसंद किया गया है। कंपनी के मुताबिक बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में इस सेगमेंट की बाइक्‍स ने 30 लाख से ज्‍यादा की बिक्री का आंकड़ा पार किया है।