राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में प्रमुख जोधपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी फिर बाजी मारती हुई दिख रही है. इस बार भी बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत ने जीत की तरफ हैं. इन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कारण सिंह उचियाड़ा को 90 हजार मतों से पीछे कर दिया है. वोटों की गिनती अभी भी जारी है. गौरतलब है कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत को 2 लाख 74 हजार 440 वोट से हराया था. इस हार के बाद जोधपुर सीट पर कांग्रेस की हार का हैट्रिक भी हो चुका है. ध्यान देने वाली बात है कि इंडिया टुडे एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में इस सीट पर बीजेपी के मजबूत होने का दावा किया था. लोकसभा चुनाव 2019 में जोधपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत को 2 लाख 74 हजार 440 वोट से हराया था, जो बहुत बड़ा मार्जिन था. गजेन्द्र सिंह शेखावत को 7,88,888 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के वैभव गहलोत को 5,14,448 वोट मिले थे.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं