टोंक-सवाई माधोपुर में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. यहां कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा चुनाव जीत गए हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने हार के बाद कहा है कि उन्हें जनादेश स्वीकार है. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी नमो नारायण को 1 लाख 11 हजार 291 वोटों से हराया था. इस चुनाव में बीजेपी की ओर से सुखबीर सिंह जौनापुरिया और कांग्रेस की तरफ से हरीश चंद्र मीणा मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में टोंक-सवाई माधोपुर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कांग्रेस के प्रत्याशी नमोनारायण को 1 लाख 11 हजार 291 वोट से से हराया था. जो बहुत बड़ा मार्जिन था. सुखबीर सिंह जौनापुरिया को 6,44,319 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के नमोनारायण को 5,33,028 वोट मिले थे. 2014 में सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अज़हरुद्दीन को हराया था.