जनपद जौनपुर में, एग्जिट पोल पर समाजवादी पार्टी के विधायक व सासंद प्रत्याशी आक्रोशित नजर आए। मालूम हो कि जनपद जौनपुर में,समाजवादी पार्टी द्वारा आहूत प्रेस वार्ता में उपस्थित जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, प्रत्याशी गण बाबूसिंह कुशवाहा, प्रिया सरोज पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, दीपचंद सोनकर, विधायकगण तूफानी सरोज, लकी यादव, डा. रागिनी सोनकर, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव ने कहा कि यह जो एग्जिट पोल की रिपोर्ट आई है यह सिर्फ जनता को भ्रमित कर घपला करने की गुंजाइश बना रहे हैं। जबकि यह एग्जिट पोल कुछ महीने पहले ही तैयार किया गया था और योजना के तहत इसे मतदान के बाद दिखाई जाने लगा है। इस मौके पर सभी ने एक स्वर में जनता को भ्रमित व गुमराह करने वाला एग्जिट पोल बताया है। सभी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए एक स्वर में कहा कि वोट तो जनता देती है लेकिन भाजपा के लोग पहले से 400 पार बता देते हैं। जबकि मतदान गुप्त तरीके से होता है जिसे कोई नहीं जानता कि मतदाता किसे वोट दे रहें हैं। एग्जिट पोल अगर 300 के पार बता रहा है तो भाजपा के लोग पहले से 400 पार बता रहें हैं। आगे यह भी कहा गया कि एग्जिट पोल के माध्यम से जनमद को जहां धोखा दिया जा रहा है वहीं इस एग्जिट पोल को अधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार से लाभ उठा लेना चाहते हैं। भाजपाई ये बात अच्छी तरह समझ रहें हैं कि पूरे देश का परिणाम चंढीगढ मेयर चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष और पूरी तरह से जागरूक है। इस बार जनता भी जागरूक हो चुकी है।सभी नेताओं ने एक स्वर में आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने भी अपना एक सर्वे जारी किया है जिसपर वो उत्तर प्रदेश में कुल 50 सीट जीतने का दावा कर रही है। काउंटिंग से ठीक एक दिन पहले हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश अब नकारात्मक ताकतों से आज़ाद होने वाला है, भाजपा के झूठे राष्ट्रवाद ने देश को नुकसान पहुंचाया। सामाजिक रूप से देश का सौहार्द्र बिगाड़ा। भाईचारा खत्म किया। जाति से जाति और संप्रदाय से संप्रदायों को लड़वाया। संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण को साजिशन खत्म करने की कोशिश की गई। बेरोजगारों से छल किया। पेपर लीक कराए। देश के लिए आगे बढ़कर लड़ने वालों के लिए अपने मंत्रियों से जानबूझकर अपशब्द कहलवाए। मणिपुर, हाथरस, महिला पहलवान, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार और सबसे खराब व्यवहार किए जाने का रिकॉर्ड बनाया।इन सभी कुकृत्यों का बदला एक्जैक्ट पोल के माध्यम से जनता 4 जून को परिणाम सपा इंडिया गठबंधन के पक्ष में देने जा रही है।समस्त सपा नेताओं ने ज़िला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी शांतिपूर्ण मतगणना की आशा और अपेक्षा करते है।प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता राजनाथ यादव, ज़िला महासचिव आरिफ हबीब, हिसामुद्दीन शाह, केशजीत यादव, अजीत प्रताप कुशवाहा, विवेक मौर्य, भानु मौर्य, गुलाब यादव रीठी, दीनानाथ सिंह, अनिल यादव, कमाल आजमी, राजेश यादव, जंगबहादुर यादव, दिलीप प्रजापति, पवन मौर्य सहित अन्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।