नई दिल्ली। ट्रैवल कंपनी ईजमाइट्रिप (EaseMyTrip) के सीईओ निशांत पिट्टी ने मालदीव (Maldives) के लिए हाल में फ्लाइटों की बुकिंग से उठे विवाद पर कांग्रेस से कहा है कि 16 मई और 26 मई के बीच कुछ बुकिंग हुईं जरूर थीं, लेकिन वह कंपनी ने फौरन ही हटा दीं।

इस साल जनवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में इंटरनेट मीडिया एक्स पर ईजमाइट्रिप कंपनी ने मालदीव की बुकिंग नहीं लेने का एलान करके बहुत सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन हाल में वहां के लिए भारतीय पर्यटकों की बुकिंग लेने के मामले सामने आने पर केरल कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी।

ईजमाइट्रिप की राष्ट्रवादी सोच कभी नहीं बदलेगी

इन आरोपों का जवाब देते हुए कंपनी के सीईओ पिट्टी ने एक्स पर कहा कि ईजमाइट्रिप की राष्ट्रवादी सोच कभी नहीं बदलेगी। हाल ही में इंटरनेट पर कुछ स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे थे, जिसमें ईजमाइट्रिप की वेबसाइट पर मालदीव जाने के लिए बुकिंग नजर आ रही थीं। इसके बाद कंपनी से पूछा जाने लगा कि उसने मालदीव को लेकर क्या अपना फैसला बदल दिया है।

चीन के खरीदे ट्रैवल पोर्टल देते हैं मालदीव को अधिक महत्व

सवालों के घेरे में आने पर कंपनी के सीईओ निशांत पिट्टी ने दावा किया कि चीन के खरीदे ट्रैवल पोर्टल मालदीव को अधिक महत्व देते हैं। हम बिना किसी विदेशी निवेश के इस इंडस्ट्री में 16 सालों से सेवारत हैं। उल्लेखनीय है कि ईजमाइट्रिप विगत जनवरी से मालदीव की बुकिंग नहीं ले रहा है। यह फैसला सुनने मालदीव के तीन मंत्रियों के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणियां करने के बाद लिया है।