बूंदी। जैन सोशल ग्रुप द्वारा आयोजित श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर का रविवार को चौगान जैन नोहरा आश्रम में पूजन विधान के साथ प्रारंभ हुआ। शिविर प्रभारी डॉ. मोहित जैन-शिल्पा व प्रमोद -आशा गंगवाल ने बताया कि शिविर में आए पंडित शुभम जैन शास्त्री जी ने 9 दिन तक चलने वाले शिविर की जानकारी दी। जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष योगेंद्र जैन एकता कासलीवाल ने अपना स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अवीक एवं रिद्धिमा जैन ने नृत्य के द्वारा मंगलाचरण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंडेलवाल सरावगी समाज संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र काला तथा वरिष्ठ जन जैन समिति के अध्यक्ष बिरधी चन्द छाबड़ा व मंत्री कैलाश चंद पाटनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व भगवान के चित्र का अनावरण सुरेश उर्मिला जैन लुहाड़िया ने किया। शिविर का उद्घाटन समाज के वरिष्ठ जन समिति ने किया। कार्यक्रम में ध्वजारोहण विमल कुमार, विपुल कुमार, समृद्ध कटारिया परिवार ने किया। भगवान के चित्र के सामने दीप प्रज्वल राजेंद्र कुमार वैभव श्रीमती सलोनी ढगारिया परिवार ने किया। मंगल कलश की स्थापना बिरधी चंद, राजेंद्र कुमार, श्रीमती चंद्रेश छाबड़ा परिवार ने किया। इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप द्वारा नियमित रूप से जैन पाठशाला चलाने वाली सुमन कासलीवाल, सीमा बाकलीवाल का सम्मान किया गया। शिविर का संचालन लोकेश, अनुराधा गोधा ने किया। मंत्री सुरेंद्र, संगीता छाबड़ा द्वारा सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर योगेश, ललित गंगवाल, अरुण अंजना नोसंदा, सुनील -एकता पापड़ीवाला रॉबिन दीक्षिता कासलीवाल , महेश सुनीता, शरद बाकलीवाल, अशोक छाबड़ा, महावीर सुनीता गोधा, अजीत दीपा, जितेन्द्र सपना, विपीन गोधा, सुनील अनीता छाबड़ा, नवीन भावना, एकता गंगवाल, कविता बाकलीवाल, पुजा पाटनी, भागचंद जी, नरेन्द्र जी महेन्द्र जी सहित जैन सोशल ग्रुप के सदस्य व समाज बंधु एवं शिविर में भाग लेने वाले बालक बालिकाएं उपस्थित रहें।