शिविरार्थियों ने सीखे हैंडबॉल के गुर, योग से स्वस्थ रहने के तरीके सिखाये
बूंदी। क्रीड़ा भारती, बूंदी द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन निःशुल्क खेलकूद व अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर में बालक-बालिकाएँ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर वैयक्तिक कौशल का विकास कर रहे हैं। महात्मा गाँधी राज. विद्यालय, बालचंद पाड़ा में आयोजित शिविर में प्रतिस्पर्धी वातावरण में हैंडबॉल, बॉक्सिंग, शतरंज, योग, बॉडी-बिल्डिंग, लाठी-संचालन, साफ़ा बंधन, मेहंदी इत्यादि के गुर सिख रहे हैं।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्रीड़ा भारती जिला संयोजक विजयभान सिंह चौहान ने बताया कि शिविर का उद्देश्य स्वअभिरुचि के अनुरूप कौशल विकसित कर बालक का सर्वांगीण विकास करना है। जिला सह योग-प्रमुख भूपेन्द्र योगी ने बताया कि शिविर के अंतर्गत आयोजित शारीरिक व मानसिक गतिविधियों से बाल्यकाल से ही रोग-प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती हैं। उन्होंने योग-प्राणायाम को दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। बालकों को ताडासन, चक्रासन, पश्चिमोत्तानासन व भ्रामरी, अनुलोम-विलोम प्राणायाम का अभ्यास करवाया।
अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण
क्रीड़ा भारती की ओर से शिविर में भिन्न-भिन्न अभिरुचियों में हैंडबॉल खेल का मृगेन्द्र सिंह चावड़ा, शतरंज खेल का संजय बाहेती, योग क्रियाओं का प्रशिक्षकों भूपेन्द्र योगी, विशाल गुर्जर, साफ़ा बंधन का प्रांशु सिंह गहलोत, शिखर पंचोली, मेहंदी का कोमल शर्मा, निशा गुर्जर व अन्य अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं।
शिविर में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हो रहे लाभान्वित
हैंडबॉल खेल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लोकेन्द्र सिंह, शाहरुख गौरी व राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपेश गुर्जर, खुशीराम झुवाना, प्रीतम सिंह, नानक, राजू, नरेश, रणवीर, हेमंत आदि शिविर में खेल के नियमोें व बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।