देश में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले मीडिया संस्थानों ने अपने-अपने एक्जिट पोल जारी किए है। जिसके बाद राजनीतिक पार्टियां भी जीत का दावा कर रही है। इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्जिट पोल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल परसों की पब्लिक रैली में किया था। उसी डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं।’ पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने एक्जिट पोल आने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह धमकाने वाली भाषा का इस्तेमाल परसों की पब्लिक रैली में किया था उसी का असर आज एग्जिट पोल्स में दिख रहा है और चैनल उसी डर में भाजपा को एकतरफा जीतता हुआ दिखा रहे हैं। जनहित इसी में है कि एग्जिट पोल्स का हाल 2004 की तरह हो। बता दें कि पंजाब में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीएम नरेंद्र मोदी होशियारपुर में पहुंचे थे। जहां वे रामलीला ग्राउंड में इंडिया गठबंधन पर खूब बरसे। मोदी ने कहा था कि मैं अभी चुप बैठा हूं, जिस दिन मोदी मुंह खोलेगा तुम्हारी सात पीढ़ी का हिसाब निकाल कर बाहर रख देगा।