खटाना की हत्या साजिश, पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करे: गुर्जर महासभा 

कोटा में हुई हत्या की न्यायपूर्ण जांच की मांग को लेकर गुर्जर महासभा ने दिया आईजी को ज्ञापन 

कोटा, 31 मई।

राजस्थान गुर्जर महासभा कोटा की ओर से शुक्रवार को सत्यनारायण खटाणा की हत्या की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री के नाम आईजी और अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। 

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सत्यनारायण खटाना को 22 मई के दिन मंदिर जाते समय मुस्लिम समाज के 4 सदस्यों ने गाली गलौज करते हुए गंभीर मारपीट की। जिसके कारण उनके सिर की नस फट गई। इसके बाद उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे भी कैद हो गई है। इस संज्ञान में पुत्र युधिष्ठिर खटाना द्वारा थाना किशोरपुरा में चार नामजद व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज करवाई। इसके बावजूद थाना किशोरपुरा व पुलिस प्रशासन द्वारा चार में से केवल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लीपापोती की कोशिश की जा रही है। प्रतिनिधिमण्डल ने घटना में संलिप्त शेष सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने की मांग की। 

*सीएलजी मेंबर है हत्या का मास्टर माइंड*

उन्होंने कहा कि सत्यनारायण खटाणा गुर्जर समाज के एक वरिष्ठ सदस्य थे। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक थे। जिनका समाजिक क्षेत्र में काफी योगदान था। जिस प्रकार से उनकी हत्या की गई। वह एक सोची समझी साजिश थी। इस हत्या के मास्टर माइंड फिरोज का नाम पुलिस के द्वारा एफआईआर से हटा दिया गया है। किशोरपुरा थाने द्वारा फिरोज को सीएलजी मेंबर नियुक्त कर रखा है। ऐसे में पुलिस अपराधी के प्रभाव में है। महासभा ने सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। 

*ये रहे उपस्थित*

प्रतिनिधिमण्डल में डॉ. बीएल गोचर अध्यक्ष हाडोती गुर्जर महासभा संस्था कोटा, डॉ. बद्री गोचर पूर्व जिला परिषद सदस्य, गोपाल चौहान, संभव वर्मा जिला परिषद सदस्य, शिवि कुमार भड़क, सांवरिया गोचर छात्र नेता, धनराज गुर्जर, आशीष कसाना, दीपक भाटिया, महावीर खटाना, शुभम चौहान, विकास तंवर, हरीश खटाना आदि गुर्जर समाज के लोग उपस्थित रहे।