राजस्थान में दो चरणों में 25 सीटों पर मतदान हो चुका हैं. आने वाले 3 दिनों बाद नतीजे जारी होंगे. हर कोई जानना चाहता है कि बीजेपी को कितनी सीटें मिलेगी. इंडिया गठबंधन क्या खाता खोल पाएगा? इन तमान सवालों का जवाब 4 जून को मिलेगा. लेकिन आज शाम 6 बजे आ रहे एग्जिट में चुनाव का रुझान का पता चलेगा. आज यानी 01 जून को अंतिम मतदान के तुरंत बाद, विभिन्न एजेंसियों द्वारा द्वारा एग्जिट पोल जारी किया जाएगा. एग्जिट पोल संभावित विजेताओं और उनकी जीत के अंतर का अनुमान को दर्शाता है. ये पूर्वानुमान मतदान के बाद सर्वेक्षण एजेंसियों द्वारा एकत्रित मतदाताओं की प्रतिक्रिया पर आधारित होते हैं. हालांकि एग्जिट पोल के पीछे का विचार वास्तविक परिणामों की घोषणा से पहले जनता की भावनाओं को दर्शाना हैराजस्थान में पिछले एक दशक से बीजेपी जीत दर्ज कर रही है. वहीं कांग्रेस 10 वर्षों में अपना खाता भी नहीं खोल पाई. इस बार कांग्रेस ने अपना खाता खोलने के लिए पूरा दम लगा दिया. वहीं कांग्रेस का दावा है कि वह 10 सीटों से ज्यादा पर मजबूत स्थिति में हैं. आज शाम को एग्जिट पोल में देखना होगा कि कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेगी
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं