शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सामाजिक प्रतिभाओं का किया सम्मान
बून्दी। सिन्धी समाज सेवा समिति व भाटिया एण्ड कम्पनी द्वारा 10वीं व 12वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सिन्धी समाज के होनहार बालक-बालिकाओं का सम्मान समारोह झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, समाज कल्याण अधिकारी रामराज मीणा रहें। इन्होंने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भाटिया ग्रुप के शैशव भटनागर, सिंधी समाज सेवा समिति अध्यक्ष मंगूमल टेकचानी ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन महेश चांदवानी ने किया। इस अवसर पर कोमल लालवानी कोमल जयसिंघानी ने भजन प्रस्तुत किया।
पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रतिभावान बालक बालिकाओं का उत्साहवर्घन किया। इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी रामराज मीणा ने सरकारी योजनाओं को जानकारी दी। समिति के सचिव व नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी ने कहा कि सामाजिक कार्यों में कटौती करके शिक्षा और चिकित्सा पर समाज में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इस मौके पर मुस्कान जसोतानी, यश खत्री, एकता खत्री, करन खत्री, गुन कालरा, अर्पिता नागदेव, आर्ची शिहानी, संजना लालवानी, प्रिया बुलानी, रिधिमा जयसिंघानी, लाविना खत्री, शौर्य कालरा, प्रियांशी एवरग्रीन, मनीषा तीर्थयानी, दिल्यांश गलानी, रिग्राशी दासवानी को मेडल, दुपट्टा एवं उपहार प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अमर कालरा, पार्षद प्रेमप्रकाश एवरग्रीन, त्रिलोक मीणा, समाज के बलराम बरयानी, राम गुरबानी, गौरव जैसानी, महेश जैसानी, गोपीचंद टेकचानी, प्रदीप रंगवानी, देवानंद टेकवानी, राजा दरड़ा, मुकेश जयसिंघानी, किशन बैमानी मौजूद रहे।